Friday, August 12, 2016

जिंदगी मे हर इंसान जरूरी

दोस्तों , जिंदगी के सफ़र मे हम अनेक इंसानों से मिलते हैं ! कुछ हमारे स्तर के होते हैं  कुछ का स्तर हम से कम होता है ! हम अपने ज्ञान ,पद और पैसे के मद मे कई बार छोटे  व्यक्तियों का निरादर कर देते है ! हमे लगता है की हमारे ज्ञान के आगे इस आदमी की क्या औकात ? चाहे फिर वो मेकेनिक हो ,ड्राईवर हो ,housemaid हो या कोई भी इंसान ! लेकिन अधिकतर ऐसा होता है की कभी कभी हमारी डिग्री और किताबी ज्ञान किसी काम  नहीं आ पाता ! फिर ये लोग ही हमे उस समस्या से उबारते हैं ! हम  अपने आप मे परिपूर्ण नहीं हैं ,और ना ही हो सकते हैं ! जिस प्रकार शरीर मे सिर की अपनी कीमत है उसी तरह पैर का तलवा भी उतना ही कीमती है ! दोनों की अपनी महत्ता है ! सफ़र  के बीच रास्ते मे गाडी खराब होने या tyre  puncture होने पर हमारा सारा ज्ञान या रुतबा काम नहीं आता ,काम आता है ड्राईवर या मेकेनिक ,जो हमे चुटकियों मे उस समस्या से उबार लेता है ! है ना ? घर का नल टपक रहा हो तो plumber ही काम आता है ,आपका नजरिया नहीं ! जरा सोचिये  3-4 दिन काम वाली बाई ना आये तो ? सोच कर ही घबरा जाएँगे ,है ना ! दोस्तों mercedes या limozin car चाहे कितनी भी महँगी हों ,चलती  तो काले tyre पर ही हैं ! बिना tyres के तो वो सिर्फ एक सुन्दर डब्बा हैं ! हम हमारी जिंदगी मे कितने भी ऊपर उठ जाएँ ,कितने भी बड़े बन जाएँ ,चाहे जितना भी किताबी ज्ञान पा लें ! फिर भी वे लोग जिनका किताबी ज्ञान भले ही zero हो ,लेकिन जिनका जिंदगी का व्यावहारिक ज्ञान हमसे कई गुना ज्यादा है ,हमे उनकी और उनके ज्ञान की हमेशा क़द्र करनी चाहिये !

No comments:

Post a Comment