Monday, August 15, 2016

समाज के लोगो के विचार

Mahender Bhuranda Yesterday at 9:38am
आज हमारा समाज काफ़ी ज़्यादा सक्षम स्थिति मे है जैसे आर्थिक , सामाजिक , शैक्षिक , सांस्कृतिक क्षेत्रों मे लेकिन राजनैतिक क्षेत्र मे हम सबसे नीचे के पायदान पर पहुँच गये है , इसके लिये ज़िम्मेदार कौन लोग है ये विचारणीय विषय है , और इसके लिये ज़िम्मेदार लोगो को सभी जानते है , और जो समाजिक स्थितियाँ हमारे समाज मे चल रही है वहाँ से हमारा राजनैतिक स्तर और नीचे जायेगा , इन सब स्थितियों से बाहर आने के लिये युवा और नये चेहरों की ज़रूरत है , जो नई सोच नई ऊर्जा के साथ समाज का नेतृत्व करेंगे , इन सब के अलावा हमारा वैचारिक स्तर भी दिवालिया होने लगा है अभी हाल ही मे रैगर चौपाल मे एक कार्यक्रम के दौरान घोषणा की गई की श्री शिव मन्दिर रतिया वाली प्याऊ, देव नगर मे दुकानें बनाई जायेंगी यह हमारे नैतिकता का स्तर बताता है की हम नैतिक तौर पर भी गिरने के किर्तीमान स्थापित कर रहे है , जहाँ अन्य समाज अपने समाज की परिसंपत्तियो मे लगातार वृद्धि कर रहे है स्कूल कालेज बना रहे है , दूसरे समाजों मे लोग बढ़ चढ़ कर दान देते है ।
हमारे समाज मे भी बहुत दानी होने के बावजूद समाज के धार्मिक स्थलों के पदों पर बैठे लोग , जिनका कार्यकाल समाप्त हो चुका है वह लोग समाज की संपतियो को खुर्द फुर्द करने मे लगे है , और हमारा समाज वैचारिक स्तर पर इतना नीचे गिर गया है कि जो विरोध भी आदमी देख कर करता है ।
वर्तमान मन्दिर कमेटी के प्रधान जिन्होने कभी समाजिक चेतना के अग्रदूत बन कर हमारा नेतृत्व किया था और मन्दिरों मे फैली अव्यवस्था को ख़त्म करवाया था प्रधान बनते ही किन्हीं अज्ञात कारणों से मन्दिर मे दुकानें बनाने पर राज़ी हो गये जबकि इन्होंने ही पहले कभी दुकानें बनाने का घोर विरोध किया था और मन्दिरों मे इनके प्रयास से ही दुकानें नही बनी थी , भगवान इनको समाजहित मे सदबुद्धी दे , और इतनी शक्ति दे कि किसी के प्रभावों मे न आये ।
जय भीम ।
जय भारत ।

No comments:

Post a Comment