Thursday, December 31, 2015

Gallbladder ( पित्त की थेली) की पत्थरी निकालने का प्राकृतिक उपचार:-

राजीव दिक्षित RAJIW DIXIT
12 hrs
Gallbladder ( पित्त की थेली) की पत्थरी निकालने का प्राकृतिक उपचार:-
आज बहुत से लोग इस से परेशान हैं, और डॉक्टर भी इस के आगे फेल हैं।
कृपया शेयर करते रहिये।
पहले 5 दिन रोजाना 4 ग्लास एप्पल जूस (डिब्बे वाला नहीं) और 4 या 5 सेव खायें .....
छटे दिन डिनर नां लें ....
इस छटे दिन शाम 6 बजे एक चम्मच ''सेधा नमक'' ( मैग्नेश्यिम सल्फेट ) 1 ग्लास गर्म पानी के साथ लें ...
शाम 8 बजे फिर एक बार एक चम्मच '' सेंधा नमक '' ( मैग्नेश्यिम सल्फेट ) 1 ग्लास गर्म पानी के साथ लें ...
रात 10 बजे आधा कप जैतून ( Olive ) या तिल (sesame) का तेल - आधा कप ताजा नीम्बू रस में अच्छे से मिला कर पीयें .....
सुबह स्टूल में आपको हरे रंग के पत्थर मिलेंगे ...
नोट: पालक, टमाटर, चुकंदर, भिंडी का सेवन न करें।
________________________
हमारे पेज से जुड़े- https://m.facebook.com/राजीव-दिक्षित-RAJIW-DIXIT-861883987…/
हमारे ग्रुप से जुड़े- https://m.facebook.com/groups/1404834573174511?refid=27
हमारे ग्रुप से अवश्य जुड़े

Monday, December 21, 2015

राजस्थान : जनगणना - 2011 के अनंतिम आंकड़े


राजस्थान : जनगणना - 2011 के अनंतिम आंकड़े
कुल जनसंख्या
68621012
(i)                महिला जनसंख्या
33000926
(ii)              पुरुष जनसंख्या
35620086
साक्षरता (%) में
67.06 (देश स्तर पर 33वां स्थान)
(i)                महिला साक्षरता
52.66
(ii)              पुरुष साक्षरता
80.51
(iii)            सर्वाधिक महिला साक्षरता
कोटा (66.32%)
(iv)            सर्वाधिक पुरुष साक्षरता
झुंझुनू (87.88%)
शीर्ष चार साक्षरता वाले जिले
कोटा (77.84%), जयपुर (76.44%),झुंझुनू (74.72%), सीकर (72.58%)
न्यूनतम साक्षरता वाले  चार जिले
जालौर (55.58%), सिरोही(56.02%),
प्रतापगढ़ (56.30%), बांसवाड़ा(57.20%)
लिंगानुपात
926
(i)                0-6 आयु वर्ग लिंगानुपात
883
(ii)              सर्वाधिक और न्यूनतम लिंगानुपात
क्रमशः डूंगरपुर (990) और धौलपुर(845)
जनघनत्व
201
सर्वाधिक जनघनत्व वाला जिला
भरतपुर (503)
न्यूनतम जनघनत्व वाला जिला
जैसलमेर (17)
दशकीय जनसंख्या वुद्धि दर
21.44%
सर्वाधिक एवं न्यूनतम दशकीय जनसं.या वुद्धि दर वाले जिले
क्रमशः बाड़मेर (32.55%) और हनुमानगढ़ (10.06%)
सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला
जयपुर (6663971)
न्यूनतम जनसंख्या वाला जिला
जैसलमेर (672008)

Thursday, December 17, 2015

रेलवे

Nowadays we find agents everywhere in all govt offices like RTO office, courts, tehsildar office, etc etc.. you will not get anything approved by govt official unless your application passed through some agents with some charges.. sorry sorry it cannot be called as charges.. I call it as bribes. The similar business is now been carry forwarded to all govt transport facilities too. We will face same situation of over and sort of illegal booking everywhere either it is a bus booking or train.. Some govt staff from respective dept. also have joined their hands in such business to earn money easily. Sometimes I feel that the whole system is being run by agents these days, including the govt toilets also! I am so annoyed with current state of the system. But after all these agents are emerged from 'us' only, we the Indian citizens!! Then how do we change the system? ultimately we are running the system in this way. Why are we becoming agents? because of unemployment!! Then who should eradicate the unemployment? ultimately, it's us only. What options do we have to do so? due to all money hungry non skilled govts, we have only one option left with us i.e. self employment. Then what business we can do? In today's costly world, to fulfill our basic requirements we need to earn more money quickly and easily.. at the end we need to jump into some money river which is flowing towards all private accounts of money hungry govt officials.. So..... we are becoming agent!! The final status is.. our system remains same non and never changeable.. we need flow with the river finally!!! :)

WE should consider the reason behind flourishing business of touts. It is shortage. Why can't railways increase the capacity more than demand so that tickets will be available on demand. No waiting or RAC. If Indian Railways are unable to do this on their own they should allow private players to run trains on their tracks, like the scenarion in Airtravel where many private airlines operate and there is no shortage of seats+passengers get competitive air fares. Same principle can be applied to trains-create 10% surplus capacity and black marketeers will be out of their business

The moto of the Railway should be to run the existing facilities efficiently and plug the loop holes to check corruption and loss of revenue to exchequer.
There are trains which are 40 to 50% empty before reaching its destination.
Say for example a train from Chandigarh to Mumbai.
Now there is good passenger traffic from Vadodara or Surat for Mumbai and Railway can cater to such traffic and generate revenue.
At present such vacent seats (berths) are allotted by TTE by accepting money of the record and allowing the passenger to travel in upper class.
A passenger who has to travel to Mumbai from Vadodara/Surat at last minute is bound to get a waiting list ticket. This ticket is most likely to get confirmed most likely after the preparation of chart But People are yet to get acquainted to this idea in the process Railway looses revenue which in turn is being pocketed by third party.
Today communication is pretty fast so my suggestion is that after the train leaves a particular station say Bharuch, announcement must be made on public address system in Vadodara Station that in such a such train so many berts are available in 2nd, 3rd ac, 2nd ac and 1st ac and people should be provided tickets in counter. I THINK SUCH A SYSTEM IS IN VOGUE AT VADODARA STATION.
But at Surat Station invariably there is a board at current reservation counter that "No berth is available in train" This is a permanent feature.
However, when approached through coolie, the same is available.
There is good traffic between Vadodara/Surat to Mumbai and vice versa.
Same must be the case with other Major junctions say Bangaluru, Chennai, Kolkatta, Delhi & Hyderabad to quote a few

RAILWAY

My view is that 

a) Touts are created by the booking staff hand in hand. 
b) A tout may not be present in the reservation premises, where the tickets meant for tout might have been booked by an internal staff, and the booked ticket might have already reached the touts office. 
c) Touts are the internal booking staff ONLY. 
e) For example, if one has to travel from Ahmedabad to Mumbai by Satabthi, the passenger cat holds of the pantry chief, who in coordination with the ticket checking staff, accommodates him in a fully house full train. The passenger may be holding an ordinary ticket, with that he travels to Mumbai. When the train arrives at the destination the pantry car chief along with a Ticket Collector leaves the passenger at the main gate and the pantry chief collects twice or trice the cost of the ticket, and shares between the ticket collector and the pantry chief. I have witnessed this personally. 
f) SO in order to avert this practice of corruption , higher officials ( other than TC's) may be asked to check tickets from between stations and they could ( if they are not corrupt ) certainly get good catch. 
g) Why this method, one can talk to a waiter of a train like Rajadhani, Duranto or Satabthi, who will very clearly guide a passenger as to how he should travel, in these trains. 
h) If Government implements strict, the law makers might have already found solution to ease the strictness of government, so that grass as much as they can. This is what happening today 
i) Who can be trusted in this case? A Ticket Collector or a Pantry Chief or a Waiter or the law maker? NO ONE CAN BE TRUSTED, AS ALL ARE CORRUPT. 
J) ONLY WAY IS IF ANY ONE FOUND GUILTY, NO SUSPENSION, OR ENQUIRY, HE SHOULD BE KICKED OUT THERE AND THEN IN PRESENCE OF THE PUBLIC GATHERING. 

CAN ANY RULING PARTY OR GOVERNMENT IMPLEMENT THIS, THEN, CERTAINLY THINK OF CORRUPTION FREE INDIA.

Saturday, December 12, 2015

डायबिटीज का पूर्णतः प्राकृतिक तत्वों से घर में ही उपचार

-- 20 वर्षों से डायबिटीज झेल रहीं 65 वर्षीय महिला जो दिन में दो बार इन्सुलिन लेने को विवश थीं, आज इस रोग से पूर्णतः मुक्त होकर सामान्य सम्पूर्ण आहार ले रही हैं | जी हाँ मिठाई भी ।।
--डाक्टरों ने उस महिला को इन्सुलिन और अन्य ब्लड शुगर कंट्रोल करने वाली दवाइयां भी बंद करने की सलाह दी है ।
और एक ख़ास बात । चूंकि केवल दो सप्ताह चलने वाला यह उपचार पूर्णतः प्राकृतिक तत्वों से घर में ही निर्मित होगा, अतः इसके कोई दुष्प्रभाव होने की रत्ती भर भी संभावना नहीं है ।
--मुम्बई के किडनी विशेषज्ञ डा. टोनी अलमैदा ने दृढ़ता और धैर्य के साथ इस औषधि के व्यापक प्रयोग किये हैं तथा इसे आश्चर्यजनक माना है ।
अतः आग्रह है कि इस उपयोगी उपचार को अधिक से अधिक प्रचारित करें, जिससे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें |
देखिये कितना आसान है इस औषधि को घर में ही निर्मित करना |
आवश्यक वस्तुएं–
> 1 – गेंहू 100 gm.
> 2 – वृक्ष से निकली गोंद 100 gm.
> 3 - जौ 100 gm.
> 4 - कलुन्जी 100 gm.
--( निर्माण विधि )
उपरोक्त सभी सामग्री को ५ कप पानी में रखें । आग पर इन्हें १० मिनट उबालें । इसे स्वयं ठंडा होने दें । ठंडा होने पर इसे छानकर पानी को किसी बोतल या जग में सुरक्षित रख दें ।
--( उपयोग विधि )
सात दिन तक एक छोटा कप पानी प्रतिदिन सुबह खाली पेट लेना ।
अगले सप्ताह एक दिन छोड़कर इसी प्रकार सुबह खाली पेट पानी लेना । मात्र दो सप्ताह के इस प्रयोग के बाद आश्चर्यजनक रूप से आप पायेंगे कि आप सामान्य हो चुके हैं ...और बिना किसी समस्या के अपना नियमित सामान्य भोजन ले सकते हैं ।
जिस किसी के पेरेंट्स को प्रॉब्लम हो उपयोग करे और आगे फॉरवर्ड करे साभार -
--यह अच्छा Msg है सब ग्रुप में Frwd कर दिया जाये,
तो काफी लोग फायदा उठा सकते है.... 🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃 इस को मैने आप तक पहुंचाने मे र्सिफ उंगली का उपयोग किया है,
रचियता को सादर नमन 🙏🙏🙏

Wednesday, December 9, 2015

"मैं इतना गरीब क्यों हूँ?",

एक गरीब आदमी ने भगवान् बुद्ध से पूछा :
"मैं इतना गरीब क्यों हूँ?",
बुद्ध ने कहा :
"तुम गरीब हो क्योंकि तुमने देना नहीं सीखा." !
गरीब आदमी ने कहा :
"परन्तु मेरे पास तो देने के लिए कुछ भी नहीं है"
बुद्ध ने कहा :
"तुम्हारा चेहरा: एक मुस्कान दे सकता है. तुम्हारा मुँह: किसी की प्रशंसा कर सकता है या दूसरों को सुकून पहुंचाने के लिए दो मीठे बोल बोल सकता है, तुम्हारे हाथ: किसी ज़रूरतमंद की सहायता कर सकते हैं. . .
और तुम कहते हो तुम्हारे पास देने के लिए कुछ भी नहीं ? !!
आत्मा की गरीबी ही वास्तविक गरीबी है.
पाने का हक उसी को है . . .
जो देना जानता है।।
मन के हारे हार है मन के जीते जीत 
हे मानव तू गाँठ बाँध ले ये जीवन का संगीत. 

परिनिर्वाण दिवस

रैगर जागृति मिशन के तत्वावधान में डॉ. भीम राव अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया

संवाददाता रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया
Description: http://3.imimg.com/data3/SV/JF/MY-9740584/b-r-ambedkar-statue-250x250.jpgरैगर जागृति मिशन के तत्वावधान में मादीपुर क्षेत्र में 06 दिसम्बर 2015 को रविवार देर शाम धर्मगुरु स्वामी ज्ञान स्वरुप जी महाराज पार्क परिसर में स्थित भारतीय संविधान निर्माता, स्वतंत्र भारत के प्रथम कानून मंत्री भारतरत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा के आगे कैंडल जलाकर तथा प्रतिमा पर पुष्प मालाये चढ़ाकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर 59वां परिनिर्वाण दिवस मनाया गया l
इस अवसर पर मादीपुर क्षेत्र के लोगो ने सभी ब्लाको में कैंडिल मार्च का आयोजन किया गया जो मादीपुर क्षेत्र के सभी ब्लाको से होता हुआ रविवार देर शाम धर्मगुरु स्वामी ज्ञान स्वरुप जी महाराज पार्क परिसर में पहुंचकर एक विशाल जनसभा में परिवर्तित हो गया l इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती पार्वती डीगवाल निगम पार्षद, लाजपत डीगवाल समाजसेवी, रैगर समाज के पूर्व उप प्रधान श्री जवाहर लाल उज्जिनियाँ मादीपुर पंचायत, मिशन के प्रधान श्री देवेन्द्र सिंह सक्करवाल, उप प्रधान धर्मेन्द्र दौतानियाँ, महामंत्री श्री मोहन लाल डीगवाल, मंत्री सुभाषचंद्र सोंकरियां, मंत्री बाबूलाल सबलानियाँ, कोषाध्यक्ष श्री खूबराम जी सबलानियाँ, संगठन मंत्री श्री ओमप्रकाश जी कानखेडिया सलाहकार, परमानन्द जी मुंडोतियां संगठन मंत्री, सदस्य फुलसिंह सबलानिया, सुनील सबलानियाँ, अनिल चंदोलियाँ, भीमसैन चान्दोलियाँ, हरीश रछोयां, प्रभु दयाल शेरसियाँ, प्रेम कनवाडीयां, मेहरचंद बोकोलियाँ सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती पार्वती डीगवाल निगम पार्षद ने सविंधान निर्माता डा0 भीमराव अम्बेडकर को याद करते हुए प्रतिमा के आगे कैंडल जलाकर तथा प्रतिमा पर पुष्प मालाये चढ़ाकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी l जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा की हमें बाबा साहेब के पद चिन्हो पर चलना चाहिए। यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उनकी सोच थी कि सभी को समानता का दर्जा मिले। सब मिलकर उन्नति की और अग्रसर हो।
मिशन के प्रधान श्री देवेन्द्र सिंह सक्करवाल ने कहा कि एक षडयंत्रकारी घृणित विचारधारा के तहत हमारे समाज में महिलाओं और मूल निवासी वर्गों को लम्बे समय तक मानवीय अधिकारों से वंचित रखा गया। इन तमाम वर्गों के मानवीय अधिकारों की बहाली के लिए युग पुरुष बाबा साहब अबेडकर आजीवन संघर्ष करते रहे। हजारों जातियों व सप्रदायों में बंटे समाज और सैंकड़ों रियासतों में विखडित भारत को, संविधान द्वारा एकता के सूत्र में बांधकर और तमाम अधिकारों को कानूनी रूप देकर बाबा साहब ने आधुनिक भारत में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
उप प्रधान धर्मेन्द्र दौतानियाँ ने कहा कि हर युग में मानवता के सही दर्शन के लिये महापुरूषों ने जन्म लिया हैं जिन्होने समाज की बुराइयों से टकराने का काम किया हैं। बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर भी उन्हीं महापुरूषों में से एक थे, जिन्होने ऊंचनीच, छुआंछूत जैसे सामाजिक कोढ़ को समूल नष्ट करके दलित समाज को सम्मान का हकदार बनाया। बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी आदर्श राजनीतिज्ञ, समाज सुधारक, मजदूर नेता, कुशल शिक्षक के साथ-साथ योग्य पत्रकार थे, उन्होने अज्ञान, अशिक्षा, आडंबर और अंधविश्वास में डूबे देशवासियों को ज्ञान के प्रकाश से आलोकित किया।
मिशन के कोषाध्यक्ष श्री खूबराम जी सबलानियाँ ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर आधुनिक भारत के शिल्पकार थे, उनका व्यक्तित्व हर स्तर पर जूझता हुआ नजर आता हैं। वे संविधान के निर्माता ही नही बल् किदलित, पिछडों. के हितों के सशक्त प्रवक्ता के साथ-साथ मानवाधिकारों के सजग प्रहरी थें। बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर ज्ञान के प्रतीक थे उनका व्यक्तित्व बहुआयामी था। वे किसी धर्म के आलोचक नही थे लेकिन समाज में जब उन्होने देखा कि धर्म के नाम पर दलित समाज का शोषण हो रहा हैं। छुआछूत अपनी चरम पर हैं, तभी उन्होने हिन्दू धर्म से नाता तोड़ने का निश्चय किया और बौद्ध धर्म स्वीकार किया।
संगठन मंत्री श्री ओमप्रकाश जी कानखेडिया ने कहा कि बाबा साहब बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे उन्होने विषमताओं का दंश झेलते हुए बडौदा नरेश के सहयोग से भारत, अमेरिका और लंदन में उच्च शिक्षा ग्रहण की, उनकी मेहनत का ही नतीजा था कि कोलम्बिया विश्वविद्यालय ने अपने 300 वर्षों के इतिहास में विश्व के जो 6 तेजस्वी विद्यार्थी पैदा किये उसमें बाबा साहब का प्रथम स्थान था, ऐसे महापुरूष जिन्होनें जीवन भर देशवासियों को अज्ञान, अशिक्षा, आडंबर और अंधविश्वास से लड़ने के लिये ज्ञान का प्रकाश दिया, ऐसे महान पुरूष के परिनिर्वाण दिवस पर हमे उन्हें दिल से याद करके श्रद्धासुमन अर्पित करने में गर्व की अनुभूति होती हैं।
मिशन के संगठन मंत्री परमानन्द जी मुंडोतियां ने कहा कि बाबा साहेब मानवता व समानता के पोषक थे। स्वतंत्रता के बाद देश को संविधान देने में इनका अहम योगदान रहा। वह एक कुशल राजनेता, प्रशासक व विद्वान होने के साथ-साथ कुशल लेखक थे। परमानन्द जी ने आगे कहा कि वर्तमान में राजनीतिक पार्टियां व कतिपय लोग अम्बेडकर के अनुयायी बनने का दिखावा कर रहे हैं, लेकिन वास्तविकता यह है कि इन लोगों द्वारा अम्बेडकर के नाम का लाभ लिया जा रहा है। ऐसे लोगों से समाज को सावधान रहने की जरूरत है। कहा कि अम्बेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना होगा, तभी देश सशक्त राष्ट्र की ओर अग्रसर होगा। यही हमारी समाज परिवर्तन के मसीहा के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
मादीपुर रैगर पंचायत के पूर्व उप प्रधान श्री जवाह लाल उज्जिनियाँ ने अपने सम्बोधन में बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जय भीम घोष का मतलब है, बाबा साहब के संघर्षों की जय, उनके आदर्शों और संविधान की जय। संविधान सभा में बाबा साहब ने कहा था कि मेरा संघर्ष सत्ता व सम्पति के लिए नहीं बल्कि समता मूलक समाज व राष्ट्र का निर्माण मेरा लक्ष्य है।